Black Mirror Hindi Review


Black Mirror Hindi Review
Netflix : Black Mirror
जैसे जैसे Technology आगे बढ़ रही है, development के अलावा कई जिंदगियों और जीने और रहने के तरीकों को बर्बाद कर रही हैं! मोबाइल और एप्प्स इंसानियत को जैसे खा से रहे हैं! Tiktok के लिए विडियो बनाते हुए कितने एक्सीडेंट हुए! मोबाइल से सेल्फी के चक्कर में कितने लोग मरे! कितने बैंकिंग फ्रॉड हुए! लोगों के पर्सनल सेक्स वीडियोस को वायरल किया गया, ब्लैकमेल किया गया! कितनो ने आत्महत्या की!
ब्लैक मिरर इन डेवलप्ड हो चुकी टेक्नोलॉजी के बारे में नहीं है, बल्कि उस टेक्नोलॉजी के बारे में है जो हमारे अगले कदम पर है! जिसने दस्तक दे दी है और बस आने को है!

5 सीजन का हर एक एपिसोड technology के एक भयानक रूप को दिखाता है! कैसे रोबोर्ट्स जिंदगी पर हावी हो जायेंगे, इंसान virtual दुनिया में खो जाएगा, जब इंसानों को भी लाइक्स और रेटिंग्स दी जायेगी! कैसे यादों को रखने के लिए इंसान में ही चिप इम्प्लांट होगी, कैसे इंसानी आँख blur सेंसर करेगी उस व्यक्ति के चेहरे को जिसे आप नहीं देखना चाहते?! और इन सब चीजों के लिए इंसानियत को एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी! ये सब और बहुत कुछ! देखिये! जरूर देखिये! 

⭐⭐⭐⭐⭐
Release: 2011
Director: Charlie Brooker
Hindi Dubbed or Subtitles: Yes

Watch on   Netflix 

Trailer 

Comments