![]() |
Netflix : Black Mirror |
ब्लैक मिरर इन डेवलप्ड हो चुकी टेक्नोलॉजी के बारे में नहीं है, बल्कि उस टेक्नोलॉजी के बारे में है जो हमारे अगले कदम पर है! जिसने दस्तक दे दी है और बस आने को है!
5 सीजन का हर एक एपिसोड technology के एक भयानक रूप को दिखाता है! कैसे रोबोर्ट्स जिंदगी पर हावी हो जायेंगे, इंसान virtual दुनिया में खो जाएगा, जब इंसानों को भी लाइक्स और रेटिंग्स दी जायेगी! कैसे यादों को रखने के लिए इंसान में ही चिप इम्प्लांट होगी, कैसे इंसानी आँख blur सेंसर करेगी उस व्यक्ति के चेहरे को जिसे आप नहीं देखना चाहते?! और इन सब चीजों के लिए इंसानियत को एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी! ये सब और बहुत कुछ! देखिये! जरूर देखिये!
⭐⭐⭐⭐⭐
Release: 2011
Director: Charlie Brooker
Hindi Dubbed or Subtitles: Yes
Comments
Post a Comment