 |
Netlix : Money Heist |
नहीं! बिलकुल नहीं! ये कहानी उन बॉलीवुड फिल्मों से बिलकुल हटकर है जिसमे बिना लॉजिक के plot के साथ पिटे हुए हीरो विदेश जा कर अरबों का सोना चुरा लाते हैं, वो भी खुबसूरत लडकियां घुमाते पटाते! 😂😂
ये कहानी है एक मासूम से दिखने वाले प्रोफेसर की जो अपनी टीम में कुछ ऐसे लोगों को इकठ्ठा करता है, जिनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है! फिर प्लान बनाया जाता है एक ख़ास लूट का! क्या कुछ नहीं है इस कहानी में!? पॉलिटिक्स से लेकर कॉमेडी, सस्पेंस, एडवेंचर यहाँ तक की रोमांस भी! धीरे धीरे आपको अलग अलग characters से प्यार हो जाता है! कहानी आप को एक दो बार रुला भी दे तो कोई बड़ी बात नहीं! ओरिजिनल सीरीज स्पेनिश में है लेकिन English Subtitle Available हैं! 3 सीजन आ चुके हैं! चौथा अप्रैल 2020 में आने वाला है! कहानी क्लासिक है और बेहद जानदार!
⭐⭐⭐⭐⭐
Release: 2017
Director/Creator: Álex Pina
Hindi Dubbed or Subtitles: NA
Comments
Post a Comment