The Knight Before Christmas Hindi Review


The Knight Before Christmas Hindi Review
The Knight Before Christmas : NetFlix

अजीब बात है, पर कहानी कुछ कुछ Disney की Enchanted फिल्म की तरह लगी! सोचिये जब कोई past से आ जाए आज यानी future में??! यही होता है इस handsome से प्रिंस के साथ जो आ जाता है चौदहवीं शताब्दी से आज के युग में! प्यार होता है एक साइंस पढ़ाने वाली टीचर से! कहानी रोमांटिक है जैसे नाम से ही जाहिर होता है, लेकिन बेहद boring! अच्छा ख़ासा बजट है! खूबसूरत सेटअप है! लेकिन प्रिंस को इतनी भी हैरानी नहीं होती आज के वक़्त की चीजों को देखकर! फिल्म का सारा ध्यान बस प्यार करवाने में ही लगा रहता है जो की देखने वाले को बोर कर सकता है! हाँ, क्रिसमस के थीम की वजह से क्रिसमस की छुट्टियों में अपने प्यार और कॉफ़ी के साथ देखने में शायद आपका अच्छा टाइम पास हो जाए! 
⭐⭐---
Release: 2019 
Netflix Film
Hindi Dubbed or Subtitles: Yes
Watch on   Netflix   

Trailer 
 

Comments