Boot Polish (1954) - A Hidden Gem of Bollywood


Screen Grab from Youtube/Shemaroo

भाई बहन की खूबसूरत सी कहानी जो गरीबी और मुसीबतों से जूझते हुए भीख मांगने की बजाय बूट पोलिश के काम को अपनाते हैं, लेकिन ये जालिम दुनिया उन्हें तब भी नहीं छोडती! पेट की आग और मजबूरियां उन्हें फिर से धकेलना चाहती हैं भीख मांगने की और! कहानी सर उठा कर जीना सिखाती है! 
1954 की ये ब्लैक एंड वाइट कहानी अपने दौर की बड़ी हिट रही थी और अगर आप इन्सान हैं तो आज भी ये आपको बोर नहीं करेगी! हर Character की एक्सटिंग उम्दा है, रुलाती है हंसाती है और समाज की बेशर्मी और बची हुई कुछ इंसानियत आपको सोचने के लिए मजबूर कर सकती है! उस दौर में भी फिल्म इंडस्ट्री के R K Films जैसे कुछ स्टूडियो अलग एक्सपेरिमेंट्स करने से नहीं घबराते थे! 

Boot Polish(1954) के कुछ गाने -
  • नन्हे मुन्हे बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है!
  • मैं बहारों कि नटखट रानी!
  • तुम्हारे हैं तुम से!
  • ठहर जरा ओ जाने वाले!
  • चली कौन से देस गुजरिया!
  • ओ रात गयी दिन आता है!
  • तारों को दिल की बात!
  • लपक झपक!

    कुमारी नाज, डेविड अब्राहम, रतन कुमार की एक्टिंग में आपको एक्टिंग नजर नहीं आएगी बल्कि सादगी और वास्तविकता नजर आएगी! जरूर देखें! 
⭐⭐⭐⭐⭐
Release: 1954
Director: Prakash Arora
Producer: Raj Kapoor 
Music By: Shankar JaiKishan
Hindi Dubbed or Subtitles: Yes

Trailer

Watch Full Movie Here on YouTube


 

Comments