क्यूँ आया OTT चलन में?
टीवी की पुरानी दुनिया जहाँ आपका रिमोट प्रोवाइडर्स के पास होता है, किसी भी चैनेल पर उनके हिसाब से एक खास वक़्त पर एक खास प्रोग्राम या फिल्म आती है! तब क्या जब आप अपने वक़्त के और choice के हिसाब से अपना मनपसंद प्रोग्राम देख पाएं? इसीलिए OTT चलन में आये! जिसके पास पैसे हैं वो OTT का subscription ले कर उनके collection में से अपना मनपसंद प्रोग्राम देख सकता है, ना कोई Advertisement न कोई इंतज़ार! जितना स्किप करना चाहो जितना रिवाइंड करना चाहो!
Youtube भी तो है?
Youtube पर कमाने के लिए क्रिएटर्स को कमाई Youtube से शेयर करनी पड़ती है और कमाई Google Ad नेटवर्क के सिस्टम पर depend करती है! यानी वो लोग मुह मांगी कीमत नहीं ले सकते! इसलिए कुछ कम्पनीज Youtube पर बहुत लिमिटेड कंटेंट डालती हैं और अपना ख़ास(प्रीमियम) कंटेंट अपने platform पर ताकि वहां मन माफिक अच्छी कमाई की जा सके!
इतने सारे OTT सर्विसेज क्यूँ हैं?
अभी OTT की शुरुआत भर है और अपने आप को भीड़ में best साबित करने की होड़ लगी है! जिसने जितने कस्टमर बना लिए उसका उतना ही फायदा!
होता क्या है Collection में?
जिस सर्विस को आप देख रहे हैं उनके पास मूवीज, नए पुराने टीवी serials, उनके खास और अलग शोज हो सकते हैं!
सब के पास अलग collection?
जरूरी नहीं! एक ही फिल्म कई platform पर हो सकती है! क्यूंकि उस फिल्म के अधिकार(Rights) हो सकता है कई platform पर बेचे गए हों!
लोग एक ही platform पर क्यूँ नहीं हैं?
Simple सी बात है जिसके पास ख़ास और ज्यादा collection होगा लोग वहीँ जायेंगे! Netflix का Catalog बड़ा है, Premium Content Quality मजेदार और बेहतर है! इसलिए उसके Subscribers ज्यादा हैं!
Exclusive/प्रीमियम Content क्या होता है ~
ऐसा कुछ जो सिर्फ एक ही प्रोवाइडर के पास available है जैसे कोई खास फिल्म, सिरीज! सेवादाता खुद के बनाये content को भी platform पर डालता है जैसे Netflix खुद के बजट के Originals series पर करोडो डॉलर्स लगा कर high quality Entertainment देता है जो काफी पसंद भी किया जाता है!
कुछ फेमस इंडियन OTT सर्विसेज हैं ~
NetFlix ~ अपने बड़े बजट और कमाल के कंटेंट(Netflix Originals) के लिए जाना जाता है!

Mubi ~ बेहद चुनिन्दा फिल्में और कंटेंट दर्शकों तक लाते हैं! हाल ही में India में लांच हुई है! 60 दिन का free trial भी दे रहे हैं!
Disney+ Hotstar ~ पिछले साल डिज्नी ने Hotstar से जो की पहले से ही market में थी अपना कंटेंट अपने plateform पर available करने का अग्रीमेंट किया है! Disney एक बोहोत बड़ा venture हैं इसलिए हो सकता है शायद ये बाद में Hotstar से अलग हो जाए!

Alt Balaji ~ Balaji Telefilms की एकता कपूर के पास भी 20 सालों का ढेर सारा Indian टेलेविजन कंटेंट था तो उसने भी खुद का OTT स्टार्ट कर दिया!

Amazon Prime Video ~ अमेज़न की इस सर्विस से आपको एक साथ कई benefits मिलते हैं जैसे Amazon Prime(Premium सर्विस जो उनकी वेबसाइट पर शोपिंग के फायदे जैसे जल्दी डिलीवरी देती है), Amazon Music!

Eros Now ~ Eros एक बेहद पुराना नाम है फ़िल्मी दुनिया का जिसका कारोबार कई देशों में है! कंटेंट तो उनके पास था ही इसलिए उन्होंने भी खुद की OTT शुरू कर दी है!

इसके अलावा और भी कई कम्पनीज हैं जैसे Voot,Viu, BigFlix etc
ऑल्ट बालाजी जैसे platform अश्लीलता और बेढंगा कंटेंट परोस कर ढेर सारे ग्राहक इकठ्ठा कर रहे हैं क्यूंकि फिलहाल भारत में इस तरह की services में कोई भी censorship नहीं है!
Keywords: Indian OTT list, What is OTT services, OTT India
Comments
Post a Comment