आखिर क्या है भूतिया फिल्म 'IT' में? और क्यूँ रही ये हिट?


Image Credit : Amazon Prime Video

एक हँसता हुआ जोकर कैसे डरावना character हो सकता है किसी horror फिल्म का? बिलकुल हो सकता है! हर इंसान का कोई न कोई डर जरूर होता है! ज्यादातर डर हमारे बचपन और बचपन की चीजों से जुड़े होते हैं, जब बच्चों को कभी कहा जाता है तुझे बिल्ली उठा कर ले जाएगी या कोई बाबा! या ये भी की मेले वाले लोग बच्चों को उठा कर ले जाते हैं! या अगर गन्दी बात करोगे तो तुझे कोठरी में बंद कर देंगे! हा हा हा! भले ही इन बातों पर किसी को भी हंसी आ जाये लेकिन बचपन की कई रातें इस डर से बच्चों का बिस्तर तक गीला कर देती हैं! वो कोठरी, प्यारी बिल्ली, बेचारा कोई बूढ़ा, या मेले वाले लोग अब बच्चों को बिना कुछ कहे डराते रहते हैं क्यूंकि ये डर अन्दर पैदा किया गया है!

पुरानी फिल्मों में किये गए छोटे मोटे एक्सपेरिमेंट्स ने फिल्में बनाने वालों को idea दिया की कैसे अगर कोई मासूम चीज या इंसान ही आपका सबसे बड़ा दुश्मन बन जाये? एक खुबसूरत सी लड़की चुड़ैल बन जाये? (फिल्म: वीराना), एक गुडिया में शैतान आ जाये? (फिल्म: पापी गुडिया और चकी), या फिर एक मासूम सा भोंदू रोता हुआ जोकर जिसकी मुस्कान डरावनी हंसी में बदल जाये? 

खैर ये फिल्म आधारित है Stephen King के एक डरवाने नोवेल पर! 30  साल बाद इस बार फिल्म बनी! कहानी शुरू होती है फिल्म के सबसे खुबसूरत सीन से(जो की फिल्म का ट्रेलर भी है) जब बिल अपने भाई जोर्जी को एक पेपर बोट बना कर देता है! बारिश में जोर्जी कागज की नाव सडक पर चला रहा होता है, तभी नाव गटर में गिर जाती है, जोर्जी झुक कर देखता है जहाँ हमारा डरावना जोकर मीठी मीठी बातें करके जोर्जी को चबा जाता है! बच्चों का गुम होना चालू रहता है है और कुछ साल बाद उस छोटे से  शहर के सभी बच्चे इकठे हो कर सामना करते हैं अपने सबसे बड़े डर का जिसका नाम है 'IT' !

कहानी ठीक ठाक है! लेकिन किताब जितनी जानदार नहीं! फिल्म के सीक्वल यानी IT Chapter 2 पर अच्छा ख़ासा काम किया गया है! ज्यादा बजट, ज्यादा काम और ज्यादा डर! पर उसे एन्जॉय करने के लिए जरूर देखें ये वाला पार्ट भी! 

⭐⭐⭐--
Release: 2017
Directed By: Andy Muschietti
Hindi Dubbed or Subtitles: Yes

Watch 'IT' on  Prime Video

Trailer 


Comments