![]() |
Image Credit : Chilling Adventures of Sabrina/Netflix |
अचानक से Retro कहानियों का ट्रेंड सा आ गया? जैसे Stranger Things?, River Dale? नहीं ऐसा नहीं है! TV की शुरुआत के बाद 1980 के दशक में ही कहानियों को लेकर सबसे ज्यादा एक्सपेरिमेंट किये गए! वो वक़्त था जब फिल्मों, विडियो गेम्स, कॉमिक बुक्स में जी भर के क्रिएटिविटी Use की गयी थी! आज भी क्रिएटिविटी की कमी नहीं है लेकिन ऐसी stories का fundamental वही है! Stranger Things जैसी कहानियां जिनमे बच्चे एक खतरनाक supernatural पॉवर या राक्षस से लड़ते हैं, 1980 में खूब आई! ज्यादातर कहानियां कॉमिक बुक्स पर थी, जिन्हें cash किया गया सिनेमा के बड़े परदे पर! एलियन वाली E.T याद है? जिस पर कई सालों बाद हलके से बजट की 'कोई मिल गया' बना कर राकेश रौशन ने करोड़ो रुपए कमाए! Steven Spielberg ने तो 2011 में भी बच्चों को लेकर सुपर 8 बना कर 260 मिलियन का collection दिया! फिल्म भी खैर अच्छी थी! Little Rascals हो या It Takes Two, बच्चों के क्यूट कंटेंट ने producers की जेबें खूब गर्म की हैं!
वो 1980 के बच्चे आज mature हो चुके हैं, जिन्हें कॉमिक बुक्स, simple विडियो गेम्स और उस ज़माने से प्यार था! ना सिर्फ वो, इन सब कहानियों के दीवाने हैं बल्कि आज की Generation भी इन सब चीजों को पसंद करती है क्यूंकि इन्हें एक नयी तरह से फिल्माया गया है! एक ख़ास म्यूजिक, अल्ट्रा HD resolution, खूब सारा बजट! कहानी में कई characters! ये सब हर किसी को लुभाता है! IT जैसी फिल्म भी कुछ कुछ इसी तरह के वक़्त और कांसेप्ट से जुड़ी है!
पुराना वक़्त जब ना तो सेल फ़ोन थे, ना कम्युनिकेशन इतना ख़ास! ना CCTV कैमरे या Youtube. ये भी एक वजह है की कहानियों को उस वक़्त 1980-90 में रख कर देखने से और भी exciting लगती हैं! वो लाल रौशनी, जंगल से घिरा वो Urban शहरी लुक, वो बाइक्स, विडियो गेम्स की बड़ी बड़ी मशीनें! टाइम मशीन की तरह काम करने वाली ये सीरीज और फिल्में हमें उस वक़्त में ले जाती हैं! कौन नहीं जाना चाहेगा उस वक़्त में!
जहाँ एक तरफ Retro Era की कहानियां है जो 1950 के बाद की हैं!उसी तरह Victorian Era(1800-1900) और Vintage, 1800 से पहले की, और वो भी अब फिर से खूब पसंद की जा रही हैं! Dracula हो या Sherlek Holmes, फिर से इन subjects और characters पर कंटेंट परोसा जा रहा है! बार बार कहानियों को अदल बदल कर रीमेक बनाये जा रहे हैं! हाल फिलहाल में आई Enola Holmes (जो की Sherlock Holmes की बहन थी), पर भी एक अच्छी खासी फिल्म बना डाली! हैरी Potter सीरीज को लोगों ने इतना पसंद किया की जादू विज्ञान और इस पर study करने से जुडी ना जाने कितनी stories आ चुकी और लोग इस जादुई दुनिया, supernatural के बड़े दीवाने हैं!
आज लोग इंडियन सिनेमा और टीवी के अधिकतर हिस्से से ऊबते जा रहे हैं! बेहद कम बजट की बकवास प्रेम कहानियों और उड़ते हीरो ने, एकता कपूर और रोहित शेट्टी को खूब मालामाल किया! पर हर चीज का एक अंत आता ही है! कब तक लोग सस्ते कंटेंट पर पैसा और वक़्त फूकेंगे? पुरानों ने तो पापा से विरासत में मिले links और कनेक्शन के फायदों से बैंक बैलेंस बढ़ा लिया लेकिन नए इंडियन director/producers पर बोहोत ज्यादा pressure है एक अलग कहानी बनाने का! कुछ लोकल कल्चर को लेकर, जिंदगी की सच्चाई दिखाती हुई(so called Oscar nominee),वो फूहड़ कहानियां जिसमे लल्लो चप्पो और गन्दी बकवास भरी गालियाँ हों, फिलहाल इंडस्ट्री को थामे हुई हैं लेकिन Netflix और Hollywood आज एक ट्रेंड बनता जा रहा है ये बात सच है! और इस ट्रेंड में इस वक़्त नंबर 1 है Stranger Things और सबरीना जैसी Retro और विंटेज कहानियां, जो पुरानी होते हुए भी पुरानी नहीं हैं!
आज लोग इंडियन सिनेमा और टीवी के अधिकतर हिस्से से ऊबते जा रहे हैं! बेहद कम बजट की बकवास प्रेम कहानियों और उड़ते हीरो ने, एकता कपूर और रोहित शेट्टी को खूब मालामाल किया! पर हर चीज का एक अंत आता ही है! कब तक लोग सस्ते कंटेंट पर पैसा और वक़्त फूकेंगे? पुरानों ने तो पापा से विरासत में मिले links और कनेक्शन के फायदों से बैंक बैलेंस बढ़ा लिया लेकिन नए इंडियन director/producers पर बोहोत ज्यादा pressure है एक अलग कहानी बनाने का! कुछ लोकल कल्चर को लेकर, जिंदगी की सच्चाई दिखाती हुई(so called Oscar nominee),वो फूहड़ कहानियां जिसमे लल्लो चप्पो और गन्दी बकवास भरी गालियाँ हों, फिलहाल इंडस्ट्री को थामे हुई हैं लेकिन Netflix और Hollywood आज एक ट्रेंड बनता जा रहा है ये बात सच है! और इस ट्रेंड में इस वक़्त नंबर 1 है Stranger Things और सबरीना जैसी Retro और विंटेज कहानियां, जो पुरानी होते हुए भी पुरानी नहीं हैं!
⭐⭐⭐⭐⭐
Comments
Post a Comment