क्यों है इतनी शानदार Netflix की Psychological thriller - Ratched?


Psychological thriller- Ratched - Hindi Review
Image Credit : Netflix
 
बेशक आप किसी भी Psychopath या सीरियल किलर्स की कहानी को interesting समझें, लेकिन ये कहानी Psychological thriller की एक सबसे बड़ी मिसाल है! जहाँ किसी character का सिर्फ यही लक्ष्य नहीं की वो हथोड़े या आरी से किसी को मारने की इच्छा रखता हो! ये उस से कहीं बढ़ कर है! उस character को इतनी detail के साथ दिखाया गया है की आप को उसे जज करना मुश्किल हो जाता है! मुश्किल हो जाता है ये कहना की ये कातिल गलत है!  

ये उलझी हुई कहानी उन लोगों को पसंद आएगी जो Psychology समझते हैं! कैसे कभी कभी हमारी जिंदगी में Emotions नहीं बल्कि Emotions में जिंदगी गुजरती है! सच्चाई, मौत, दिमाग, बचपन और मंजिल से जुडी ये कहानी वाकई आपको सोचने पर मजबूर कर देगी! लेकिन आप सोचना नहीं चाहेंगे, बल्कि ये चाहेंगे की ये कहानी कभी ख़त्म न हो!

 Ratched एक अमेरिकी टीवी सीरीज है जिसका पहला सीजन Netflix पर Hindi में available है! कहानी One Flew Over the Cuckoo's Nest नाम के एक पुराने नावेल पर आधारित है जिसे लिखा था Ken Kesey ने 1962 में! सस्पेंस से भरी कहानी एक ऐसी नर्स की है जो अपने सनकी भाई को जेल से छुडाने के लिए क्या कुछ नहीं करती! Sarah Paulson इस रोल के लिए वाकई परफेक्ट हैं!   

⭐⭐⭐⭐⭐
Release: 2020
By: Evan Romansky
Hindi Dubbed or Subtitles: Yes

Watch 'Ratched' on  Netflix

Trailer 


Comments